Leading Early Education बिरला ओपन माइंड्स प्रीस्कूल को मिला ‘ट्राइसिटी एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड’
सेक्टर-114, मोहाली स्थित बिरला ओपन माइंड्स प्रीस्कूल ने एक बार फिर प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। चंडीगढ़ में आयोजित 30वें इंडियन स्कूल अवार्ड्स में संस्थान को ‘बेस्ट प्रीस्कूल इन ट्राइसिटी’ के सम्मान से नवाज़ा गया।...
सेक्टर-114, मोहाली स्थित बिरला ओपन माइंड्स प्रीस्कूल ने एक बार फिर प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। चंडीगढ़ में आयोजित 30वें इंडियन स्कूल अवार्ड्स में संस्थान को ‘बेस्ट प्रीस्कूल इन ट्राइसिटी’ के सम्मान से नवाज़ा गया। यह पुरस्कार पूर्व भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी दीपक वोहरा ने प्रदान किया, जिन्होंने स्कूल की अभिनव शिक्षण पद्धतियों और समर्पित दृष्टिकोण की सराहना की।
यह पुरस्कार राह एडिफिकेशन की डायरेक्टर रुचि पंत और स्कूल की सीनियर काउंसलर श्वेता ने प्राप्त किया। रुचि पंत, जो एक दूरदर्शी एजुप्रेन्योर और प्रमाणित शिक्षा नेतृत्वकर्ता हैं, ने यह उपलब्धि शिक्षकों, स्टाफ और अभिभावकों को समर्पित करते हुए कहा कि यही बिरला ओपन माइंड्स के ‘वास्तविक ब्रांड एम्बेसडर’ हैं। उन्होंने अपने माता-पिता के नैतिक समर्थन को अपनी सफलता की आधारशिला बताया।
बच्चों के समग्र विकास पर केंद्रित दृष्टिकोण
रुचि पंत ने कहा कि ‘प्रारंभिक बाल शिक्षा जीवनभर की सीख की नींव है।’ उनके अनुसार बिरला ओपन माइंड्स में शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सामाजिक कौशल को विकसित करने की दिशा में कार्य करती है। यहां सीखना एक अनुभव है, जो बच्चों में जिज्ञासा और दृढ़ता के गुणों को पोषित करता है।
लगातार नवाचार और उत्कृष्टता की पहचान
यह सम्मान संस्था की उस सतत प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जिसके तहत बिरला ओपन माइंड्स प्रीस्कूल ने पिछले दस वर्षों में प्रारंभिक शिक्षा में उत्कृष्टता और नवाचार का निरंतर प्रदर्शन किया है। हर उपलब्धि के साथ यह स्कूल अपने मिशन — हर बच्चे में छिपी क्षमता को पहचानना और निखारना — को नई दिशा देता आ रहा है।