आम आदमी पार्टी नेता गुरप्रीत धमौली की माता की अंतिम अरदास में नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
राजपुरा में आम आदमी पार्टी के ट्रेड विंग जिला प्रधान गुरप्रीत धमौली की माता स्वर्गीय जतिंदर कौर की रविवार को धमौली के गुरूद्वारा साहिब, गुरू अर्जन देव जी में अंतिम अरदास आयोजित की गई। इस दुखद अवसर पर राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए और माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अंतिम अरदास में सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी, हरचंद सिंह बर्स्ट (चेयरमैन मंडी बोर्ड), विधायका नीना मित्तल, पूर्व विधायक हरदियाल सिंह कंबोज, लविश मित्तल, पंजाब स्टेट इंडस्ट्री विकास बोर्ड के सीनियर वाइस चेयरमैन प्रवीण छाबड़ा, सुरजीत सिंह गडी, तजिंदर मेहता, मनिंदरजीत सिंह, विक्की घनौर, सुभाष शर्मा, बलविंदर झरवान सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। इसके अलावा मार्किट कमेटी बनूड चेयरमैन जसवीर चंदुआ, मार्किट कमेटी राजपुरा चेयरमैन दीपक सूद, जरनैल मन्नू, रणजीत राणा, अरविंदरपाल सिंह राजू, बलजिंदर परवाना, अबरिंदर सिंह कंग, सुखजिंदर सुखी, ओपी अरोड़ा, धरमिंदर सिंह बसंतपुरा, इस्लाम अली, कैप्टन शेर सिंह, रणजीत सिंह आर्किटेक्ट, सुरिंदर सिंह बंटी खानपुर, कीरत सिंह सेहरा, एमसी, सुखपाल सिंह पाला, अवतार सिंह हरपालपुर, एमसी साहबान तथा विभिन्न गांवों के पंच-सरपंच और कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने जतिंदर कौर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवार को सांत्वना दी। गुरप्रीत धमौली ने दुख की इस घड़ी में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि माता जी की स्मृति हमेशा उनके जीवन और समाज सेवा के मार्गदर्शन के रूप में बनी रहेगी।
