ऑप्टो माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास
सीएसआईआर-केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (सीएसआईओ), चंडीगढ़ में मंगलवार को अगली पीढ़ी की अर्धचालक तकनीकों के लिए ऑप्टो माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स अनुसंधान केंद्र की आधारशिला रखी गई। समारोह में सीएसआईआर की महानिदेशक और डीएसआईआर सचिव डॉ. एन. कलैसेल्वी मुख्य अतिथि रहीं। इस अवसर...
Advertisement
सीएसआईआर-केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (सीएसआईओ), चंडीगढ़ में मंगलवार को अगली पीढ़ी की अर्धचालक तकनीकों के लिए ऑप्टो माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स अनुसंधान केंद्र की आधारशिला रखी गई। समारोह में सीएसआईआर की महानिदेशक और डीएसआईआर सचिव डॉ. एन. कलैसेल्वी मुख्य अतिथि रहीं। इस अवसर पर सीएसआईआर-सीएसआईओ द्वारा विकसित तीन स्वदेशी और उद्योग-तैयार तकनीकों का भी अनावरण किया गया। इसमें हेड-अप डिस्प्ले तकनीक तेजस, हॉक, और सुखोई जैसे सैन्य विमानों के लिए विकसित की गई है। दूसरी, एडिटिवली निर्मित ऑर्थोपेडिक इम्प्लांट्स : धातु 3डी प्रिंटिंग से बने ये प्रत्यारोपण सर्जरी के बाद बेहतर परिणाम देते हैं।
Advertisement
Advertisement
×