लक्ष्मण रावत अध्यक्ष, नीरज मक्कड़ बने महामंत्री
सहकार भारती चंडीगढ़ प्रांत को रविवार को नयी कार्यकारिणी मिल गई। टैगोर थिएटर में आयोजित भव्य प्रांतीय अधिवेशन में लक्ष्मण सिंह रावत को प्रांत अध्यक्ष और नीरज मक्कड़ को महामंत्री चुना गया।
मुख्य अतिथि रेरा ट्रिब्यूनल हरियाणा के अध्यक्ष जस्टिस राजन गुप्ता ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सकता है। उन्होंने इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए इसके सामाजिक और आर्थिक महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम में सहकारिता आंदोलन से जुड़ी कई राष्ट्रीय हस्तियां मौजूद रहीं। राष्ट्रीय महामंत्री दीपक चौरसिया, राष्ट्रीय सह महिला अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र सिंह बढ़खालसा, हैफेड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. अरुण आहूजा और हरको बैंक के अध्यक्ष हुक्म सिंह भाटी ने सहकारिता की बदलती भूमिका पर अपने विचार साझा किए। समापन सत्र में सहकार भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर ने कहा कि सहकारिता के जरिये समावेशी और टिकाऊ विकास संभव है। सामूहिकता, भागीदारी और समर्पण ही भारत की असली ताकत हैं।