मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लॉ फर्म से 73 लाख की ठगी, 4 गिरफ्तार

पंचकूला पुलिस ने बड़े साइबर ठग गिरोह की तह तक पहुंच कर इसमें शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक लॉ फर्म से 73 लाख रुपये की ठगी के मामले में साइबर क्राइम थाना प्रभारी एसएचओ...
Advertisement

पंचकूला पुलिस ने बड़े साइबर ठग गिरोह की तह तक पहुंच कर इसमें शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक लॉ फर्म से 73 लाख रुपये की ठगी के मामले में साइबर क्राइम थाना प्रभारी एसएचओ युद्धवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने जोधपुर से दो आरोपियों को दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भरत पारिक और जयप्रकाश के रूप में हुई है। इस मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि इससे पहले इस मामले में 13 अप्रैल को पहले आरोपी लटूर सिंह मीणा निवासी जिला बूंदी, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद लंबे समय से पुलिस की रेड से बचता फिर रहा दूसरा आरोपी सुनील कुमार निवासी जोधपुर को 5 अगस्त को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया था।

Advertisement
Advertisement