डॉ. उर्मिला कौशिक सखी की काव्य-कृति का लोकार्पण
साहित्य संस्था ‘मंथन’, चंडीगढ़ के सौजन्य से रविवार को मोहाली में पुस्तक लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं व्यंग्यकार प्रेम विज ने की। मुख्यातिथि के रूप में साहित्यकार राजेश पंकच मंच पर शोभायमान रहे तथा मंच संचालन सुविख्यात साहित्यकार वीरेन्द्र शर्मा वीर ने किया।
कार्यक्रम के पहले चरण में कवयित्री एवं कलाकार डॉ. उर्मिला कौशिक सखी की आठवीं पुस्तक काव्य-संग्रह ‘चाहत का गुलदान’ का लोकार्पण किया गया। समीक्षक तिलक सेठी ने कहा कि डॉ. उर्मिला कौशिक सखी की रचनाधर्मिता में इतनी विविधता है कि किसी भी कविता की विषय-वस्तु एक दूसरे से प्रभावित नहीं लगती। समीक्षक दीपक खेतरपाल ने दूसरा पर्चा पढ़ते हुए कहा कि काव्य संग्रह ‘चाहत का गुलदान’ भिन्न भिन्न विषयों से सजा 51 पुष्पों का गुलदस्ता है।
दूसरे चरण में काव्य-पाठ का आयोजन रहा, जिसमें कवि सुधीर गुलाटी, सुशील हसरत नरेलवी, वीरेन्द्र शर्मा वीर, तिलक सेठी, दीपक खेतरपाल, राजेश पंकज, प्रेम विज, राजेश आत्रेय, सर्वेश शायर, ऋषि राज, आर. चन्द्रा, अंशुकर महेश तथा उर्मिला कौशिक सखी ने सुनाकर तालियां बटोरीं और वाह-वाही लूटी।