देसवाल की पुस्तक ‘टी-बैग्स’ का लोकार्पण
पंचकूला, 17 जनवरी (हप्र) हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के महाराजा दाहिर सेन सभागार में पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजबीर देसवाल की ‘टी-बैग्स’ पुस्तक का लोकार्पण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल शर्मा ने कहा कि...
पंचकूला, 17 जनवरी (हप्र)
हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के महाराजा दाहिर सेन सभागार में पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजबीर देसवाल की ‘टी-बैग्स’ पुस्तक का लोकार्पण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल शर्मा ने कहा कि राजबीर देसवाल साहित्य जगत में किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे एक कुशल पुलिस अधिकारी ही नहीं रहे एक समर्पित साहित्यकार, गीतकार, फोटोग्राफर, पत्रकार भी हैं। उनकी 23 पुस्तकों में से 7 पुस्तकें कविता की हैं। अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि अनुभव व संवेदनाओं को सही रूप में व्यक्त करना ही लेखक का दायित्व है। सुप्रसिद्ध प्रेरक एवं चिंतक विवेक आत्रेय ने कहा कि राजबीर देसवाल बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न व्यक्तित्व हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. गुरदीप धीर गुल ने कहा कि कवि में ब्रह्म शक्ति, शिव शक्ति एवं विष्णु शक्ति का समावेश होता है। एसडी शर्मा ने राजबीर के जीवन के अनछुए पहलुओं पर बात की तथा उनके गायन के पक्ष को सांझा किया। इस अवसर पर वशिष्ट अतिथि के रूप में पधारीं डॉ. चेतना वैष्णवी ने कहा कि राजबीर देसवाल बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। देसवाल ने अपनी रचना प्रक्रिया पर कहा कि अपने अनुभवों एवं संवेदनाओं को साझा करने के लिए वे सृजनशील होते हैं। कार्यक्रम का संचालन कवि समस तवरेजी ने किया।

