नग्गल गोशाला, बरवाला में गो-एम्बुलेंस का शुभारंभ
                    नग्गल गोशाला बरवाला में स्नातन सुरक्षा समिति के संगठन गो रक्षा परिषद द्वारा गो हेल्पलाइन नंबर एवं गो एम्बुलेंस का शुभारंभ किया गया। परिषद के प्रधान महामंडलेश्वर विश्वामित्रानंद गिरि जी ने बताया कि यह पर बीमार गायों और घायल गायों...
                
        
        
     नग्गल गोशाला, बरवाला में रविवार को गो-एम्बुलेंस के शुभारंभ पर मौजूद परिषद के प्रधान महामंडलेश्वर विश्वामित्रानंद गिरि, दीपक गर्ग। -हप्र 
                
                 Advertisement 
                
 
            
        नग्गल गोशाला बरवाला में स्नातन सुरक्षा समिति के संगठन गो रक्षा परिषद द्वारा गो हेल्पलाइन नंबर एवं गो एम्बुलेंस का शुभारंभ किया गया।
परिषद के प्रधान महामंडलेश्वर विश्वामित्रानंद गिरि जी ने बताया कि यह पर बीमार गायों और घायल गायों के लिए एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया है। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया कि सनातन सुरक्षा समिति द्वारा एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया है जो कि गो रक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर है जोकि एम्बुलेंस अलग अलग जगह पर बीमार एवं एक्सीडेंटल गायों को अलग अलग गौशाला में पहुंचने का काम करेगी।
                 Advertisement 
                
 
            
        इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती, समाज सेवी दीपक गर्ग, कृष्ण ढुल, भगवान दास मित्तल, अजय गौतम, सुरेश गिल भी उपस्थित रहे।
                 Advertisement 
                
 
            
        