स्व. रतन लाल कटारिया मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आज
पंचकूला, 17 मई (हप्र)स्वर्गीय रतन लाल कटारिया की स्मृति में आयोजित पहली अंडर-19 ब्वायज क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार, 18 मई को ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर-3, पंचकूला में खेला जाएगा। यह मुकाबला पंचकूला जिला क्रिकेट संघ और...
Advertisement
पंचकूला, 17 मई (हप्र)स्वर्गीय रतन लाल कटारिया की स्मृति में आयोजित पहली अंडर-19 ब्वायज क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार, 18 मई को ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर-3, पंचकूला में खेला जाएगा। यह मुकाबला पंचकूला जिला क्रिकेट संघ और हंसराज क्रिकेट अकादमी के बीच होगा।
1 मई से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत की 10 टीमों ने भाग लिया। इसका आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री और अम्बाला से तीन बार सांसद रहे स्व. रतन लाल कटारिया को श्रद्धांजलि स्वरूप किया गया।
Advertisement
संयोजक बंतो कटारिया ने बताया कि अगस्त में गर्ल्स सीनियर नॉर्थ जोन ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट भी उनकी स्मृति में आयोजित किया जाएगा।
महासचिव अमरजीत कुमार ने बताया कि फाइनल में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी विशेष अतिथि होंगी। वे विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगी।
Advertisement