मोबाइल विवाद में देर रात फायरिंग, युवक घायल
आईटी सिटी थाना क्षेत्र के गांव पत्तों में सोमवार देर रात मोबाइल के मुद्दे पर दो पक्षों में हुआ मामूली विवाद अचानक गंभीर रूप ले गया। एक घर के बाहर हुए वाद–विवाद के दौरान हवाई फायरिंग हो गई, जिसमें एक...
आईटी सिटी थाना क्षेत्र के गांव पत्तों में सोमवार देर रात मोबाइल के मुद्दे पर दो पक्षों में हुआ मामूली विवाद अचानक गंभीर रूप ले गया। एक घर के बाहर हुए वाद–विवाद के दौरान हवाई फायरिंग हो गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया। उसे उसके साथियों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार अनिकेत, जो मोहाली में रहता है और प्राइवेट नौकरी करता है, देर शाम अपना मोबाइल कहीं भूल गया था। यह मोबाइल गांव पत्तों के निवासी जसमेर सिंह को मिला। जसमेर ने अनिकेत के एक परिचित को फोन करके बता दिया था कि मोबाइल उसके पास है और वह सुबह आकर इसे ले जाए।
लेकिन अनिकेत रात को ही अपने पांच–छह साथियों के साथ ट्रैकिंग ऐप की लोकेशन देखते हुए गांव पत्तों पहुंच गया। लोकेशन जसमेर के भाई जसबीर सिंह के घर तक जा रही थी। देर रात अचानक दरवाज़ा खटखटाने पर जसबीर घबरा गया और उसे आशंका हुई कि कोई हमला करने आया है। इसी डर में उसने हवाई फायरिंग कर दी।
एक गोली अनिकेत को लगी
हवाई फायरिंग के दौरान चली एक गोली अनिकेत को लग गई, जिससे वह घायल हो गया। उसके साथी उसे तुरंत अपने वाहन से एक निजी अस्पताल ले गए। इसी बीच गांव के एक व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
पुलिस जांच जारी
सूचना मिलते ही आईटी सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अनिकेत को अस्पताल ले जाया जा चुका था।
एसएचओ अमनदीप कंबोज ने बताया कि फिलहाल घायल की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस पहले यह पता लगा रही है कि वह किस अस्पताल में भर्ती है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

