टंकी में डूबकर मरी बच्ची का अंतिम संस्कार
जीरकपुर नगर परिषद के भवन के पीछे स्थित सुखना कॉलोनी में कल एक 7 वर्षीय बच्ची प्रीति की पानी की टंकी में डूबने के कारण मौत हो गई थी। शुक्रवार को 7 वर्षीय बच्ची वाल्मीकी भवन के लिए आरक्षित स्थान पर बनी पानी की टंकी जोकि खुली पड़ी थी, में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के परिवार के मुताबिक प्रीति अपने सहेलियों के साथ पानी की टंकी के पास खेल रही थी कि वह अचानक गलती से टंकी में गिर गई । हालांकि मौके पर उसे बचाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन वह नहीं बच पाई । घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची का शव टंकी से बाहर निकाला। बच्ची के परिवार ने ठेकेदार के खिलाफ शिकायत देकर आरोप लगाया कि उसने पानी की टंकी को ऊपर से नहीं ढका जिसके चलते बच्ची उसमें गिर गई और उसकी मौत हो गई। परिजन पुलिस से ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। उधर बच्ची के शव का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है की लापरवाही के चलते हुई इस घटना के आरोपी को बख्श नहीं जाएगा।