लेजर जोन और रॉक जोन संयुक्त विजेता घोषित
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) लेजर जोन और रॉक जोन यूटीसीए टी20 क्रिकेट डोमेस्टिक लीग के संयुक्त रुप से विजेता घोषित किये गये। रविवार को सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये फाईनल मैच वर्षा के चलते पूरा संभव नहीं हो...
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र)
लेजर जोन और रॉक जोन यूटीसीए टी20 क्रिकेट डोमेस्टिक लीग के संयुक्त रुप से विजेता घोषित किये गये। रविवार को सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये फाईनल मैच वर्षा के चलते पूरा संभव नहीं हो पाया। इससे पूर्व लेजर जोन के कप्तान अर्जुन आजाद ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआती ओवर्स में गौरव गंभीर (3/2) ने कहर बरपाया और लेजर जोन को टाप आर्डर - दीपांश भूचड़ (1) अर्जुन आजाद (0) और सूर्य नारायण (7) को धराशाई कर दिया। इसके बाद बारिश ने विघ्न डाला जिसके बाद मैच संभव नहीं हो पाया। यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने अपने पदाधिकारियों के साथ विजेता टीमों और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया
Advertisement
Advertisement