मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Landslide भूस्खलन से चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद, जाम में फंसी बारात, पुलिस ने टैक्सी बुलाकर दूल्हे को निकाला सुरक्षित

मंडी, 12 जुलाई (निस)मंडी ज़िले में भारी बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-3) पर भूस्खलन की बड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जिससे पंडोह के पास सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है। इस भूस्खलन के कारण एक बारात सहित...
Advertisement

मंडी, 12 जुलाई (निस)
मंडी ज़िले में भारी बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-3) पर भूस्खलन की बड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जिससे पंडोह के पास सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है। इस भूस्खलन के कारण एक बारात सहित सैकड़ों वाहन रास्ते में फंस गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दूल्हे, पंडित और कुछ परिजनों को सुरक्षित निकाला और उन्हें कुल्लू की ओर से मंगवाई गई टैक्सी में बैठाकर शादी स्थल की ओर रवाना किया।

Advertisement

शनिवार तड़के तीन बजे दुदर से ज्वालापुर के लिए निकली यह बारात कैंची मोड़ होते हुए पंडोह के डयोड़ के पास पहुंची, जहां अचानक हुए भारी भूस्खलन ने रास्ता बंद कर दिया। रिश्तेदार जयराम ने बताया कि चार बजे से बारात लगातार लैंडस्लाइड की वजह से रास्ता बदलते हुए आगे बढ़ती रही, लेकिन डयोड़ के मगर नाले के पास भारी मलबा सड़क पर आने के कारण सबको रुकना पड़ा।

इस दौरान पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी अनील कटोच और उनकी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को देखते हुए दूल्हे समेत कुछ परिजनों को पहले पैदल सुरक्षित निकाला, फिर कुल्लू से टैक्सी बुलाकर उन्हें रवाना किया, ताकि शादी की रस्मों में देरी न हो।

जिला पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि एनएच पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। शुक्रवार रात 11 बजे हुए पहले भूस्खलन को सुबह तक साफ कर लिया गया था, लेकिन शनिवार दोपहर को चार मील के पास फिर बड़ी पहाड़ी सड़क पर आ गिरी, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

वर्तमान में कुल्लू-मनाली की ओर आने-जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक संकरे मार्ग वाया चैलचौक भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया कि भारी मलबा हटाने में समय लग सकता है, इसलिए एनएच-3 रविवार सुबह तक बहाल होने की उम्मीद है। प्रशासन ने यात्रियों से अनावश्यक यात्रा से बचने और अधिकृत स्रोतों से अपडेट लेने की अपील की है।

Advertisement
Show comments