Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जमीन धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

मोहाली पुलिस ने लोगों की जमीन को अपना बताकर बेचने वाले गैंग के पांच सदस्यों को दबोचा है। आरोपियों से पांच लग्जरी कारें और 32.50 लाख रुपए बरामद किए गये हैं। आरोपियों के खिलाफ खरड़ में केस दर्ज किया गया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली पुलिस ने लोगों की जमीन को अपना बताकर बेचने वाले गैंग के पांच सदस्यों को दबोचा है। आरोपियों से पांच लग्जरी कारें और 32.50 लाख रुपए बरामद किए गये हैं। आरोपियों के खिलाफ खरड़ में केस दर्ज किया गया है। मोहाली के एसपी (देहात) मनप्रीत सिंह ने बताया कि खरड़ के एक व्यक्ति को इस गैंग ने शिकार बनाया था। व्यक्ति से जमीन के नाम पर 50 लाख की ठगी हुई थी। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। जब पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि यह शातिर लोगों का गैंग है, जिस पर पहले ही 15 से 16 एफआईआर दर्ज हैं।

इस तरीके से ठगी करते थे आरोपी

पुलिस के मुताबिक आरोपी उन लोगों की तलाश में रहते थे, जो जमीन खरीदने के इच्छुक होते थे। जिस एरिया में व्यक्ति जमीन लेना चाहता था, उस एरिया में वे शातिर तरीके से व्यक्ति को लेकर जाते थे और वहां अपने आदमी खड़े कर जमीन दिखा देते थे। आरोपी खुद ही फर्जी तरीके से जमीन के दस्तावेज तैयार करते थे। साथ ही बयाना रकम लेकर ठगी कर लेते थे। इन पर संदेह न हो, इसके लिए वे शानदार कारों में चलते थे। आरोपियों में अवतार सिंह, निवासी गांव दयालपुर, थाना जीरकपुर, वर्तमान में किरायेदार सत्ते माजरा कॉलोनी, खरड़, जिला एसएएस नगर (फर्जी नाम बहादुर सिंह), जगदीश कुमार, निवासी गांव कल्हेड़ी, थाना सिटी मोरिंडा, जिला रोपड़ (फर्जी नाम जीत सिंह), जगतार सिंह उर्फ सतनाम सिंह, निवासी गांव बदेशां कलां, तहसील खमाणों, जिला फतेहगढ़ साहिब, वर्तमान में निवासी सुंदर नगर, वार्ड नं. 6, पुलिस स्टेशन सिटी मोरिंडा, रोपड़, भूपेश मेहता, निवासी वार्ड 2, मोरिंडा, जिला रोपड़, गुरबाज सिंह उर्फ गुरभेज सिंह, निवासी गांव पपराली, थाना सिंह भगवंतपुर, जिला रोपड़, मंगा सिंह, निवासी गांव लुहार माजरा कलां, जिला फतेहगढ़ साहिब, कुलविंदर सिंह उर्फ काली, निवासी गांव लुहार माजरा कलां, जिला फतेहगढ़ साहिब (गिरफ्तारी लंबित) शामिल हैं। उनके खिलाफ पहले भी 12 मामले दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement
×