ललित गोयल हरियाणा के नए राज्य औषधि नियंत्रक
हरियाणा के राज्य उप औषधि नियंत्रण अधिकारी ललित कुमार गोयल को राज्य औषधि नियंत्रक के पद पर नियुक्त किया गया है। ललित कुमार गोयल को प्रदेश राज्य औषधि नियंत्रक बनाए जाने पर इंटरनेशनल फार्मा फेडरेशन के प्रवक्ता सुरेंद्र राठी, महासचिव नीरज गिरी और मनीत गोयल ने उनका स्वागत किया और उनको बधाई दी।
इंटरनेशनल फार्मा फेडरेशन के प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने कहा कि ललित गोयल को हरियाणा का प्रदेश दवा नियंत्रक बनाए जाने का हम स्वागत करते हैं। सुरेंद्र राठी ने कहा कि ललित कुमार गोयल को औषधि नियंत्रण और प्रशासनिक कार्यों का वर्षों का अनुभव है। वे अपने कार्यक्षेत्र में कुशल नेतृत्व और पारदर्शिता के लिए जाने जाते हैं। इंटरनेशनल फार्मा फेडरेशन के महासचिव नीरज गिरी ने बताया कि ललित गोयल की नियुक्ति से प्रदेश में औषधियों की गुणवत्ता, वितरण और नियमन को लेकर नियंत्रण और निगरानी व्यवस्था और सुदृढ़ होने की उम्मीद जताई जा रही है।