लक्ष्मण ने काटी शूर्पणखा की नाक, सीता को हर ले गया रावण
श्रीरघुनाथ ड्रामेटिक क्लब व श्रीराम सेवादार ट्रस्ट द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव की स्टेज पर सीता हरण दृश्य का मंचन हुआ। पंचवटी में जब शूर्पणखा राम, लक्ष्मण व सीता को परेशान करती है और किसी भी प्रकार से नहीं मानती तो...
पंचकूला में श्री रघुनाथ ड्रामेटिक क्लब सेक्टर 15 क्लब की ओर से आयोजित श्रीरामलीला के मंचन का दृश्य। -हप्र
Advertisement
श्रीरघुनाथ ड्रामेटिक क्लब व श्रीराम सेवादार ट्रस्ट द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव की स्टेज पर सीता हरण दृश्य का मंचन हुआ। पंचवटी में जब शूर्पणखा राम, लक्ष्मण व सीता को परेशान करती है और किसी भी प्रकार से नहीं मानती तो गुस्से में आकर लक्ष्मण उसके नाक और कान काट देते हैं। शूर्पणखा पहले अपने भाइयों खर व दूषण के पास जाती है। वे राम और लक्ष्मण के साथ लड़ने के लिए आते हैं। प्रभु राम उनका वध कर देते हैं ।श्री रघुनाथ ड्रामेटिक क्लब सेक्टर 15 क्लब के प्रधान संजीव मनचंदा , महासचिव आकाश शर्मा व श्री राम सेवादार ट्रस्ट पंचकूला से मुकेश बंसल, राकेश गोयल, राज मित्तल ने बताया कि शूर्पणखा अपने भाई रावण के दरबार में पहुंचती है और सारी बात बताती है, जिसे देख और सुन कर रावण बदला लेने की योजना बनाता है। जब रावण को सीता के बारे में पता चलता है तो वह उसे धोखे से हरने की योजना बनाता है। इसमें उसका मामा मारीच साथ देता है।
रावण एक साधु का वेश धारण कर माता सीता का अपहरण कर लेता है और पुष्पक विमान में बैठाकर लंका की और बढ़ता हैं। इस अवसर पर संजीव मनचंदा , मोहित सूरी , बलविंदर सिंह , सुशील शर्मा , गुलाब सिंह , नरेश मल्होत्रा अचल वोहरा , मुकेश बंसल , राकेश गोयल , पुनीत बंसल, राज मित्तल , विकास गोयल, नरेश सिंगला, एम आर गोयल , हरिंदर शर्मा , किरत रावत , अशोक नारंग , नितिन शर्मा , मनदीप सिंह उपस्थित रहे ।
Advertisement
Advertisement