श्री रघुनाथ ड्रामेटिक क्लब सेक्टर 15 और श्रीराम सेवादार ट्रस्ट पंचकूला द्वारा आयोजित रामलीला में शुक्रवार रात लक्ष्मण द्वारा शूर्पणखा की नाक काटने और भगवान राम द्वारा खर-दूषण वध का मंचन हुआ। श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक जयकारे लगाए और भीड़ लगातार बढ़ती रही।
क्लब के संस्थापक सदस्य कीरत रावत, नरेश मल्होत्रा और ट्रस्ट से राज मित्तल व पुनीत बंसल ने बताया कि कथा के अनुसार पंचवटी में निवास के दौरान रावण की बहन शूर्पणखा वहां पहुंची। दोनों राजकुमारों को देखकर वह उन पर मोहित हो गई और विवाह का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव ठुकराए जाने पर क्रोधित होकर उसने सीता पर हमला करने का प्रयास किया।
संजीव मनचंदा, मुकेश बंसल, पुनीत बंसल और राकेश गोयल ने बताया कि भगवान राम के संकेत पर लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक और कान काट दिए। आहत शूर्पणखा अपने भाइयों खर और दूषण के पास पहुंची। खर, जिसमें हजार हाथियों का बल था, भाई दूषण और सेना के साथ युद्ध के लिए आया। वहां भयंकर संग्राम हुआ और अंत में भगवान राम ने दोनों भाइयों का वध कर दिया।
अपमानित शूर्पणखा लंकापति रावण के दरबार में पहुंची और पूरी घटना बताई। अपनी बहन की दुर्दशा सुनकर रावण आक्रोशित हो उठा और विश्वास दिलाया कि उसकी कटी नाक का बदला लिया जाएगा। आगामी मंचन में सीता हरण का प्रसंग प्रस्तुत किया जाएगा।
सीनरी डायरेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि सीता हरण के दृश्य में 50 फुट ऊंचा पुष्पक विमान हवा में उड़ता हुआ दिखाया जाएगा, जिसमें रावण सीता को लंका ले जाएगा।
इस अवसर पर संजीव मनचंदा, नितिन शर्मा, एम.आर. गोयल, आर. खाना, पुनीत बंसल, मुकेश बंसल, राकेश गोयल, हरिंदर शर्मा, मनदीप सिंह, विकास गोयल, संदीप जिंदल, अरुण महेश्वरी, अशोक गुप्ता, गिरधारी गुप्ता, राकेश जिंदल, राजेश गोयल और संदीप गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।