जीएसटी दरें घटाने पर लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ ने जताई प्रसन्नता
लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जीएसटी सुधार में उद्योग जगत की आवाज़ को महत्व देने पर आभार जताया है। लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष अवि भसीन ने कहा कि लघु...
Advertisement
लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जीएसटी सुधार में उद्योग जगत की आवाज़ को महत्व देने पर आभार जताया है। लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष अवि भसीन ने कहा कि लघु उद्योग भारती की ओर से वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया गया था कि जीएसटी की 28 प्रतिशत की दर को घटाकर 18 प्रतिशत किया जाए और 18 प्रतिशत की दर को घटाकर 12 प्रतिशत किया जाए, ताकि उद्योग एवं व्यापार को राहत मिल सके तथा देश की अर्थव्यवस्था को और गति प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने इस विषय को गंभीरता से लिया गया और जीएसटी सुधारों में इस पर सकारात्मक विचार किया गया। लघु उद्योग भारती, चंडीगढ़ का मानना है कि इन सुधारों से छोटे उद्योगों को सीधी राहत मिलेगी और व्यापार जगत को नयी ऊर्जा प्राप्त मिलेगी।
Advertisement
Advertisement
×