मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लघु उद्योग भारती ने किया कार्यक्रम का आयोजन, उद्योग निदेशक ने की शिरकत

लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ ने उद्योग विभाग, यूटी चंडीगढ़ के सहयोग से इंडस्ट्रियल एरिया चंडीगढ़ में उद्यमियों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जो लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष अवी भसीन की अध्यक्षता में संपन्न...
लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ की ओर से इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते अध्यक्ष अवि भसीन।-हप्र
Advertisement

लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ ने उद्योग विभाग, यूटी चंडीगढ़ के सहयोग से इंडस्ट्रियल एरिया चंडीगढ़ में उद्यमियों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जो लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष अवी भसीन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग निदेशक पवित्र सिंह (पी.सी.एस.) उपस्थित रहे, जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में पंकज वोहरा, रीजनल डायरेक्टर ईएसआई, राजीव छाबड़ा, सीनियर मेडिकल ऑफिसर ईएसआई और धर्मेश परमार, क्लस्टर हेड आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने विशेष रूप से शिरकत की।

Advertisement

कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई उद्यमियों को नई सरकारी योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा सुविधाओं तथा वित्तीय अवसरों की जानकारी देना और उन्हें आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रोत्साहित करना था। सत्र के दौरान एमएसएमई फैसिलिटेशन हेल्पडेस्क की भूमिका, संचालन एवं सहयोग व्यवस्था, ईएसआई योजना से जुड़ी जागरूकता और एमएसएमई उद्यमियों के लिए आईडीएफसी फस्र्ट बैंक की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा

की गई।

पवित्र सिंह ने अपने संबोधन में एमएसएमई क्षेत्र को देश की आर्थिक प्रगति का आधार बताते हुए उद्यमियों से आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का पूरा लाभ उठाएं। पंकज वोहरा और राजीव छाबड़ा ने ईएसआई योजना के लाभ और कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। धर्मेश परमार ने एमएसएमई के लिए उपलब्ध बैंकिंग एवं वित्तीय अवसरों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उद्योगपति और उद्यमी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल को एमएसएमई क्षेत्र के लिए अत्यंत उपयोगी और मार्गदर्शक बताया। कार्यक्रम के मौके महासचिव मनीष निगम, उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, उपाध्यक्ष नरेश कुमार, संदीप मोंगिया, ऋतेश अरोड़ा और प्रमोद शर्मा शामिल रहे।

Advertisement
Show comments