करंट लगने से मजदूर की मौत
बलटाना इलाके में मार्बल के गोदाम में काम कर रहे 30 वर्षीय मजदूर की करंट लगने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान बिहार निवासी 30 वर्षीय चंद्रशेखर उर्फ गुड्डू के रूप में हुई...
Advertisement
बलटाना इलाके में मार्बल के गोदाम में काम कर रहे 30 वर्षीय मजदूर की करंट लगने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान बिहार निवासी 30 वर्षीय चंद्रशेखर उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने बताया कि चंद्रशेखर गोदाम में मशीन से पत्थर तोड़ने का काम कर रहा था। मशीन से उसे जोरदार करंट लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसने बताया कि चंद्रशेखर अपने भाई का फोन नहीं उठा रहा था। इस पर उसका भाई मंगलवार सुबह गोदाम पहुंचा तो चंद्रशेखर का शव मशीन के ऊपर पड़ा था। बलटाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
Advertisement
Advertisement