कुंदन स्कूल में उत्साह के साथ मना संस्थापक दिवस
सेक्टर 46-बी स्थित कुंदन इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को 19वां संस्थापक दिवस उत्साह और सृजनशीलता के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि म्युनिसिपल कमिश्नर अमित कुमार, आईएएस रहे। दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। ‘विकसित भारत-द डेवलपिंग...
चंडीगढ़ सेक्टर 46 स्थित कुंदन इंटरनेशनल स्कूल में 19वें संस्थापक दिवस पर मंच पर प्रस्तुति देते छात्र। -हप्र
Advertisement
सेक्टर 46-बी स्थित कुंदन इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को 19वां संस्थापक दिवस उत्साह और सृजनशीलता के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि म्युनिसिपल कमिश्नर अमित कुमार, आईएएस रहे। दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
‘विकसित भारत-द डेवलपिंग इंडिया’ विषय पर छात्रों ने नृत्य, नाट्य और संगीत प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की प्रगति की कहानी को जीवंत किया। ‘गुरुकुल से डिजिटल युग तक’, ‘हरियाली से नगरीकरण तक’ और ‘नारी सशक्तिकरण’ जैसे विषयों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
Advertisement
प्रिंसिपल योगेश जाडली ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख किया। मंजोत कौर व सत्यंम कौशिक को स्कूल टॉपर, ईशमीत सिद्धू को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और प्रथम कुमार को ‘डिजिटल डायनामो’ अवॉर्ड मिला। समर्पित शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन भांगड़ा और शिक्षकों के ग्रैंड फिनाले के साथ हुआ।
Advertisement