कुलवंत सिंह ने टैक्सी यूनियन के 12 आवेदकों को सौंपे अलॉटमेंट पत्र
मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह ने आज सेक्टर-79 में आयोजित कार्यक्रम में टैक्सी यूनियन के 12 आवेदकों को बहुप्रतीक्षित अलॉटमेंट पत्र सौंपे। विधायक ने इस अवसर पर कहा कि कुल 24 टैक्सी स्टैंड अलॉटियों को अलॉटमेंट पत्र जारी किए जाने हैं। आज इनमें से 12 को अलॉटमेंट पत्र सौंप दिए गए हैं। शेष 12 अलॉटियों में से 3 के दस्तावेज़ वेरिफिकेशन के लिए भेजे गए हैं, जबकि 9 आवेदकों के दस्तावेज़ और अन्य ज़रूरी शर्तें पूरी होने पर उन्हें भी जल्द ही अलॉटमेंट पत्र जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने बाकी आवेदकों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपनी औपचारिकताएं पूरी करें ताकि प्रक्रिया में कोई देरी न हो। विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि इस कदम से सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी और शहरवासियों को भी टैक्सी सेवाएं लेने में किसी प्रकार की दिक़्क़त का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस मौके पर टैक्सी यूनियन ने मांग रखी कि शहर में अवैध प्राइवेट टैक्सियों को रोका जाए और केवल पीली नंबर प्लेट वाली टैक्सी को ही सेवा के लिए अनुमति दी जाए।
कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर परमिंदरपाल सिंह, मुख्य इंजीनियर नरेश कुमार बत्ता, मोहाली टैक्सी यूनियन के प्रधान कुलदीप सिंह बराड़, सचिव जंग सिंह, खज़ांची कुलदीप सिंह बैदवान, मनीष कुमार समेत बड़ी संख्या में यूनियन सदस्य, मोटर मार्केट और व्यापार मंडल प्रतिनिधि तथा कई सरपंच और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।