कुलभूषण गोयल ने जीएसटी दरों में राहत की व्यापारियों को दी जानकारी
हर घर स्वदेशी–घर घर स्वदेशी अभियान के तहत बुधवार को पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने सेक्टर-6 मार्केट में पहुंचकर दुकानदारों को जीएसटी की कम हुई दरों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ...
हर घर स्वदेशी–घर घर स्वदेशी अभियान के तहत बुधवार को पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने सेक्टर-6 मार्केट में पहुंचकर दुकानदारों को जीएसटी की कम हुई दरों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं पार्षद सुरेश कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। कुलभूषण गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार ने व्यापारियों के हित में जीएसटी दरों में लगातार राहत दी है। इसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं और दुकानदारों दोनों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार के इन कदमों से छोटे और मझोले व्यापारियों के कारोबार में पारदर्शिता आई है और उनका टैक्स बोझ भी कम हुआ है। उन्होंने दुकानदारों को समझाया कि जीएसटी दरों में कटौती के कारण रोज़मर्रा के उपयोग वाले कई सामान सस्ते हुए हैं, छोटे व्यापारियों के टैक्स अनुपालन (कंप्लायंस) का बोझ घटा है, इनपुट टैक्स क्रेडिट से व्यापारियों की लागत कम हुई है, उपभोक्ताओं को बेहतर कीमतों पर सामान उपलब्ध हो रहा है। महापौर ने कहा कि ‘हर घर स्वदेशी’ अभियान का उद्देश्य न केवल स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है, बल्कि व्यापारियों को सरकारी योजनाओं और टैक्स सुधारों की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करना भी है। इस अवसर पर आशीष रामपाल, रूबी बंसल, अमित शर्मा सहित बड़ी संख्या में दुकानदार मौजूद रहे।