केएस छिल्लर बने सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के चीफ पैटर्न
चंडीगढ़, 13 जुलाई (ट्रिन्यू)पंचकूला के सेक्टर-23 की सीनियर सिटीजन एसोसिएशन का रविवार को सर्वसम्मति से गठन हुआ। बैठक में केएस छिल्लर को एसोसिएशन का चीफ पैटर्न, करण सिंह को चीफ एडवाइजर और रघुबीर सिंह दलाल को प्रधान चुना गया। सुरेश...
Advertisement
चंडीगढ़, 13 जुलाई (ट्रिन्यू)पंचकूला के सेक्टर-23 की सीनियर सिटीजन एसोसिएशन का रविवार को सर्वसम्मति से गठन हुआ। बैठक में केएस छिल्लर को एसोसिएशन का चीफ पैटर्न, करण सिंह को चीफ एडवाइजर और रघुबीर सिंह दलाल को प्रधान चुना गया।
सुरेश गोयल वरिष्ठ उपप्रधान, राजगोपाल शर्मा उपप्रधान, दिलबाग अहलावत सचिव, लीलूराम संयुक्त सचिव और प्रेम सिंह को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
Advertisement
सतीश सलूजा की अगुवाई में फाइनेंस कमेटी और दीपक गुप्ता की अगुवाई में स्टैंडिंग कमेटी गठित की गई, जिनमें अशोक शर्मा, सुबेर सिंह, सतपाल सिंह और ओपी यादव, करम सिंह, दिलबाग देशवाल, नरोत्तम सिंह को शामिल किया गया। एडहॉक कमेटी और कार्यकारी समिति में भी विभिन्न वरिष्ठजनों को प्रतिनिधित्व दिया गया।
Advertisement
×