हर्षोल्लास से मनायी कृष्ण जन्माष्टमी
चंडीगढ़ के सेक्टर 29 स्थित सिद्ध बाबा अमरनाथ महावीर शिव मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। श्रद्धालु कृष्ण भजनों पर झूमे और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मंदिर कमेटी के चेयरमैन एवं दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल द्वारा राधा-कृष्ण की मूर्ति देकर गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का सुंदर मंचन किया। मंदिर कमेटी के प्रधान ललित भाटिया, कैशियर किशन जी, शिवालिक वर्मा, राजेंद्र यादव सहित कार्यकारिणी के अन्य सभी लोग उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के बाद प्रसाद ग्रहण किया और ‘सर्वे भवंतु सुखिन:’ की कामना की। कार्यक्रम के दौरान मंदिर कमेटी के चेयरमैन नरेश कौशल ने अपने विचार रखे और सभी के जीवन के लिए मंगलमय कामना की। प्रधान ललित भाटिया ने उपस्थित भक्तजनों का आभार व्यक्त किया।