मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कृष्ण लाल को रोगी सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 मई (हप्र)। चंडीगढ़ प्रशासन ने स्थानीय सांसद मनीष तिवारी की सिफारिश पर कृष्ण लाल को स्वास्थ्य विभाग, चंडीगढ़ की रोगी सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया है। कृष्ण लाल एक समर्पित समाजसेवक हैं, जो समय-समय पर स्वास्थ्य...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 मई (हप्र)।

चंडीगढ़ प्रशासन ने स्थानीय सांसद मनीष तिवारी की सिफारिश पर कृष्ण लाल को स्वास्थ्य विभाग, चंडीगढ़ की रोगी सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया है। कृष्ण लाल एक समर्पित समाजसेवक हैं, जो समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर और नेत्र जांच शिविर जैसे जन कल्याणकारी कार्यों का आयोजन करते रहे हैं।

Advertisement

उनकी सेवाओं और जनहित के प्रति समर्पण को देखते हुए सांसद मनीष तिवारी ने उन्हें इस महत्वपूर्ण समिति में शामिल किए जाने की सिफारिश की थी। सदस्य नियुक्ति के बाद, वसीम मीर (रोगी सलाहकार समिति के सदस्य), रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव ललित रोहिल्ला, बापूधाम फेस-1 और फेस-2 के प्रधान विनोद कुमार और संजय शर्मा, बापूधाम मार्केट फेस-2 के प्रधान अनिल भारद्वाज, मुस्लिम वेलफेयर कमेटी, सेक्टर 26 के प्रधान मोहम्मद यूनुस, रेहड़ी-फड़ी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जयप्रकाश, युवा समाजसेवक मनोज लारा, मेवराम दलरे, शिशपाल राजपूत, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, बापूधाम के प्रधान निर्मल सिंह, महिला शक्ति की नेता रानो देवी और वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के प्रधान वेद प्रकाश शर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

Advertisement
Show comments