मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ईवी पॉलिसी में कैपिंग का किरण खेर ने किया विरोध

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 20 नवंबर (हप्र) इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को लेकर सोमवार को क्रेस्ट की ओर से बुलाई गई बैठक में कैपिंग लगाए जाने को लेकर चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने कड़ा विरोध किया। उनका कहना था कि किसी तरह...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 20 नवंबर (हप्र)

इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को लेकर सोमवार को क्रेस्ट की ओर से बुलाई गई बैठक में कैपिंग लगाए जाने को लेकर चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने कड़ा विरोध किया। उनका कहना था कि किसी तरह का कोटा तय न किया जाए और रोक को पूरी तरह से हटा लिया जाए। प्रशासन दो बार ईवी पॉलिसी में संशोधन कर चुका है। मेयर अनूप गुप्ता के अलावा ऑटोमोबाइल डीलर्स की तरफ से भी बैठक में कैपिंग का विरोध किया गया। खेर ने कहा कि पूरे देश में कहीं भी कैपिंग नहीं है। ऐसे में चंडीगढ़ में भी ईवी पॉलिसी में जो कैपिंग है उसे हटाया जाए। सांसद किरण खेर ने कहा भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में लोगों के साथ आप जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं कि वे इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदें। इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करना सही कदम है, लेकिन इस तरह से गैर-इलेक्ट्रिक वाहनों का कोटा फिक्स करके कैपिंग करना गलत है। इससे रेवेन्यू लॉस भी हो रहा है और लोगों को दिक्कत भी आ रही है।

Advertisement

Advertisement
Show comments