ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

75 की उम्र में 3500 KM की यात्रा के बाद डॉ. किरण सेठ ट्राईसिटी के बच्चों को करेंगे प्रेरित

चंडीगढ़, 30 अगस्त (ट्रिन्यू) Kiran Seth: ये हैं पद्मश्री डॉ. किरण सेठ। उम्र 75 वर्ष, लेकिन जज्बा किसी जवान से कम नहीं। डॉ. सेठ 3500 किलोमीटर की अकेले साइकिल यात्रा तय कर अब लद्दाख का दौरा करने का बाद हिमाचल...
Advertisement

चंडीगढ़, 30 अगस्त (ट्रिन्यू)

Kiran Seth: ये हैं पद्मश्री डॉ. किरण सेठ। उम्र 75 वर्ष, लेकिन जज्बा किसी जवान से कम नहीं। डॉ. सेठ 3500 किलोमीटर की अकेले साइकिल यात्रा तय कर अब लद्दाख का दौरा करने का बाद हिमाचल का दौरा करते हुए 2 सितंबर से तीन दिन ट्राइसिटी में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

Advertisement

डॉ. किरण सेठ का उद्देश्य ज्यादा से ज़्यादा वालंटियर्स व लीडर्स को प्रेरित करना है, ताकि हमारी विरासत हरेक युवा तक पहुंचे, जो हर बच्चे का जन्म सिद्ध अधिकार है ।

अखिल भारतीय एकल साइकिल यात्रा पर उन्होंने श्रीनगर से लेकर कन्याकुमारी तक देशभर के तमाम शिक्षण संस्थानों में जाकर उन्हें शास्त्रीय संगीत व कलाओं के जीवन में महत्व की ओर प्रेरित किया।

चंडीगढ़ प्रवास के दौरान वह पंजाब गवर्नर से मुलाकात, पैक, एसडी कालेज, एकसीप्स स्कूल व भवन विद्यालय सहित अपनी संस्था स्पिक मैके की टीम के साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsDr. Kiran SethHindi NewsPadmashree Kiran Sethकिरण सेठचंडीगढ़ समाचारपद्मश्री किरण सेठहिंदी समाचार