मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

किन्नर अखाड़ा प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने माँ कमलीनन्द गिरि से की भेंट

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 जुलाई (हप्र) किन्नर अखाड़ा नई दिल्ली की प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी सोमवार को जय माता किन्नर मंदिर, सेक्टर-26 में पहुंचीं जहाँ परम पूज्यपाद पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर माँ कमलीनन्द गिरि एवं श्री श्री किन्नर अखाड़ा के...

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 जुलाई (हप्र)

किन्नर अखाड़ा नई दिल्ली की प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी सोमवार को जय माता किन्नर मंदिर, सेक्टर-26 में पहुंचीं जहाँ परम पूज्यपाद पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर माँ कमलीनन्द गिरि एवं श्री श्री किन्नर अखाड़ा के अन्य संतों ने उन्हें सम्मान अंगवस्त्र व पुष्पों से स्वागत किया। मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों व श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में शिरकत की। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि किन्नरों का आशीर्वाद अत्यंत भाग्यशाली होता है। कमलीनन्द गिरि को जो अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि समाज की सेवा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। माँ कमली ने बताया कि मंदिर केवल पूजा-पाठ का स्थान नहीं है, बल्कि यह समाज सेवा का एक सशक्त केंद्र भी बन चुका है।