मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खेलो इंडिया : पीयू योग और जूडो में चैंपियन

पंजाब विश्वविद्यालय ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में योग (पुरुष) और जूडो (महिला) वर्ग की चैंपियनशिप जीतते हुए कुल आठ खेलों में ओवरऑल शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। पीयू के खेल निदेशक डॉ. राकेश मलिक ने बताया कि पीयू...
पीयू के विजेता खिलाड़ी कोच के साथ। -ट्रिन्यू
Advertisement
पंजाब विश्वविद्यालय ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में योग (पुरुष) और जूडो (महिला) वर्ग की चैंपियनशिप जीतते हुए कुल आठ खेलों में ओवरऑल शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। पीयू के खेल निदेशक डॉ. राकेश मलिक ने बताया कि पीयू ने 141 प्रतिभागी विश्वविद्यालयों में पांचवां स्थान प्राप्त किया और कुल 65 पदक हासिल किए। इनमें 14 स्वर्ण, 33 रजत और 18 कांस्य पदक शामिल हैं। पीयू ने पिछले वर्ष 40 पदक जीते थे। इस वर्ष पीयू ने सभी प्रतिभागी संस्थानों में सर्वाधिक रजत पदक भी जीते। पीयू निशानेबाजी (ओवरऑल), कैनोइंग और कयाकिंग (ओवरऑल) तथा एथलेटिक्स (महिला) में उपविजेता रहा। महिला बास्केटबॉल, महिला टेबल टेनिस, पुरुष बैडमिंटन और पुरुष कबड्डी में पीयू ने ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया। पदक विजेताओं, प्रशिक्षकों और खेल अधिकारियों को बधाई देते हुए पीयू की कुलपति प्रो. रेनू विग ने उनके अनुशासन और प्रतिबद्धता की सराहना की। 

 

Advertisement

 

Advertisement
Show comments