केतन का एशियाई डॉजबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन
स्थानीय डॉजबॉल खिलाड़ी केतन वशिष्ठ को एशियाई डॉजबॉल महासंघ और विश्व डॉजबॉल संघ के तत्वावधान में 26 से 29 सितंबर तक चिबा (जापान) में आयोजित होने वाली एशियाई डॉजबॉल चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है।...
Advertisement
स्थानीय डॉजबॉल खिलाड़ी केतन वशिष्ठ को एशियाई डॉजबॉल महासंघ और विश्व डॉजबॉल संघ के तत्वावधान में 26 से 29 सितंबर तक चिबा (जापान) में आयोजित होने वाली एशियाई डॉजबॉल चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। पंजाब विश्वविद्यालय के छात्र वशिष्ठ, यूआईईटी से इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार) में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं। उनका चयन देवास, मध्य प्रदेश में आयोजित चयन ट्रायल में उनके प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। चंडीगढ़ डॉजबॉल संघ के सदस्यों ने वशिष्ठ को बधाई दी।
Advertisement
Advertisement
×

