नाडा साहब गुरुद्वारा पहुंचे केरल के कृषि मंत्री, रेटियां सेंकी
पंचकूला, 23 मई (हप्र)केरल के कृषि मंत्री पी पसाद ने मिलिट्स को केरल के लोगों की रोजमर्रा के जीवने में लाने के लिए अंबेसडर आफ मिलट्स शेफ विकास चावला से बातचीत की।
केरल के कृषि मंत्री पी पसाद चंडीगढ़ में दौरे पर आए थे। उन्होंने शेफ विकास चावला को बताया कि केरल में मिलिट्स को लोग ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं जोकि स्वास्थ्य के लिए उत्तम माने जाते हैं। वह चाहते हैं कि केरल के लोग मिलिट्स को अपना कर स्वास्थ्य लाभ लें। इस मौके पर उन्होंने पंचकूला के गुरुद्वारा नाडा साहब में पहुंचकर माथा टेका और देश और प्रदेश की लोगों की सुख समृद्धि की अरदास की। मंत्री ने गुरुद्वारा में लंगर का प्रसाद बर्ताने में अपना सहयोग दिया । उन्होंने प्रसाद के लिए तैयार हुई रोटियां को सेंका और जमीन पर बैठ कर सभी के साथ लंगर छका। मंत्री ने कहा कि गुरुद्वारा नाडा साहब में आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है । वह पंजाब की संस्कृति से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए।