मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टैगोर थियेटर में कवि सम्मेलन आयोजित

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 15 अक्तूबर (हप्र) टैगोर थियेटर में प्रत्येक मास आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन के अंतर्गत साहित्यिक अनुष्ठान की शृंखला में एक और अध्याय जोड़ते हुए ‘कलामय’ द्वारा ‘सात्विक आर्ट्स’ के समर्थन से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 15 अक्तूबर (हप्र)

टैगोर थियेटर में प्रत्येक मास आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन के अंतर्गत साहित्यिक अनुष्ठान की शृंखला में एक और अध्याय जोड़ते हुए ‘कलामय’ द्वारा ‘सात्विक आर्ट्स’ के समर्थन से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर अशोक कुमार (हिंदी विभागाध्यक्ष, पंजाब विश्वविद्यालय) व मंच संचालन कवि पवन मुसाफिऱ ने किया। इस मौके पर कवियों केवलजीत सिंह कंवल, जितेंद्र चंबल, नारायण भदौरिया नवल, वरनीश विदित, सुनीत मदान, अहमद वकार, पवन मुंतजिर, कनिका शर्मा, अंजलि बांगा, ख़लीक आवान और अविनाश गौमूर्ति ने काव्यपाठ कर साहित्यिक यज्ञ में काव्य रस धारा बहाई। सात्विक आर्ट्स के निदेशक अमित सनोरिया और सरवर अली, जनरल सेक्रेटरी, राजेश अत्रेय, डॉ मोहित कौशल ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

Advertisement

Advertisement
Show comments