सेंट्रल लाइब्रेरी में कवि सम्मेलन आयोजित
साहित्य के प्रचार-प्रसार व उसके संवर्धन के लिए समर्पित संस्था ‘कलामय’ द्वारा अपनी पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में टी एस. सेंट्रल लाइब्रेरी सेक्टर 17, चंडीगढ़ में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी की चेयरपर्सन एवं जनरल सेक्रेटरी सुदेश शर्मा मुख्य अतिथि और राजेश अत्रेय ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार भी मौजूद रहे। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कवयित्री डॉ. शिप्रा ‘सागर’ ने की। कलमकारों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए डॉ. मोहित कौशल मौजूद रहे।
कलामय अध्यक्ष पवन मुसाफिर के संचालन में दीप प्रज्वलन व बांसुरी वादक आशीष कुमार के स्वरों के साथ शुरू हुआ। इसमें विंदर माझी, डॉ. किरण शाश्वत, डॉ. अनिल शाश्वत, डॉ. कंचन प्रभाती, डॉ. मंजू चावला, नारायण सिंह (आगरा), ख़लीक, रूपेश, रोहित कश्यप, रितिन, अरविंद कौशल, खुशतार, मानवी, हैरी, जतिंदर, प्रीत, अंजलि बंगा, प्रदीप चोपड़ा, अभिषेक पांडे और हास्य कवि अनवर अंसारी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।