कश्मीरी छात्रा ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
मोहाली, 24 अप्रैल (निस) रयात बाहरा यूनिवर्सिटी, मोहाली (खरड़) में पढ़ रही एक कश्मीरी छात्रा ने साथी छात्रों पर उत्पीड़न और धमकाने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में छात्रा ने दावा किया है कि...
मोहाली, 24 अप्रैल (निस)
रयात बाहरा यूनिवर्सिटी, मोहाली (खरड़) में पढ़ रही एक कश्मीरी छात्रा ने साथी छात्रों पर उत्पीड़न और धमकाने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में छात्रा ने दावा किया है कि उसे और उसकी सहेली को कैंपस में गाली-गलौज, धमकियां और शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।
वीडियो में छात्रा आरोप लगाते हुए कहती है, ‘वे हमारे साथ कैंपस के अंदर गाली-गलौज कर रहे थे। लोकल हमारे कमरे में घुस आए और धमकियां देने लगे। हम डरे हुए थे और बार-बार कह रहे थे कि हमने कुछ नहीं किया। उनमें से एक ने मेरी सहेली का हाथ पकड़ लिया, बाल खींचे, हाथ मरोड़ा और गालियां दीं। हम इतनी जल्दी में भागे कि चप्पलें भी पीछे रह गईं। उसके बाद हम कल से अपने कमरे से बाहर नहीं निकले। जब एनएसयूआई के लीडर्स ने संपर्क किया, तब जाकर कुछ हिम्मत हुई।’
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एनएसयूआई अध्यक्ष ईशरप्रीत सिंह ने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय का दौरा किया और कथित हमले की निंदा की। उन्होंने छात्रा की मौजूदगी में कहा, ‘यह और अन्य कश्मीरी लड़कियां हमारी बहन जैसी हैं। पंजाब में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी ने उसे या किसी भी लड़की को हाथ लगाया तो उसे इसका अंजाम भुगतना होगा।’
कश्मीरी छात्रों को आश्वस्त करने के लिए एसएसपी मोहाली दीपक पारीक के निर्देश पर एसपी (पीबीआई) दीपिका सिंह और डीएसपी खरड़ करन सिंह संधू ने रयात बाहरा यूनिवर्सिटी का दौरा किया। अधिकारियों ने छात्रों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और उन्हें किसी भी आपात स्थिति में 112 हेल्पलाइन पर संपर्क करने को कहा।
इस बीच, यूनिवर्सल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस से वायरल हुआ वीडियो जिसने कश्मीर में हालिया आतंकी हमलों से जोड़कर अफवाहों को हवा दी, को आधिकारिक रूप से खारिज कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना कल शाम यूनिवर्सल कॉलेज हॉस्टल कैंपस, लालड़ू में एक फ्रेंडली मैच के दौरान हुई। छात्रों के बीच, जिनमें कुछ कश्मीरी भी शामिल थे, वाकयुद्ध हुआ जो कुछ समय के लिए हाथापाई में बदल गया। स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया गया और सभी छात्रों ने बाद में सुलह कर ली। जनता की चिंता को दूर करने और अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए कॉलेज प्रशासन, एसपी हेडक्वार्टर रमनदीप सिंह और संबंधित छात्रों द्वारा एक संयुक्त वीडियो बयान में स्पष्ट किया कि यह झड़प न तो सांप्रदायिक थी
और न ही राजनीतिक, बल्कि केवल साथियों के बीच एक गलतफहमी थी। जेएंडके स्टूडेंट्स एसोसिएशन के नेशनल कन्वीनर नासिर
खुहामी ने भी शांति बनाए रखने की अपील की।

