ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Karva Chauth Celebration: एसबीआई ऑफिसर एसोसिएशन ने मनाया करवाचौथ का उत्सव

पंचकूला, 20 अक्तूबर (ट्रिन्यू) Karva Chauth Celebration: एसबीआई ऑफिसर एसोसिएशन (एसबीआईओए) के पंचकूला मॉड्यूल ने आरबीओ IV चंडीगढ़ में करवाचौथ के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उत्सव में विभिन्न शाखाओं से 40 से अधिक महिलाओं ने...
Advertisement

पंचकूला, 20 अक्तूबर (ट्रिन्यू)

Karva Chauth Celebration: एसबीआई ऑफिसर एसोसिएशन (एसबीआईओए) के पंचकूला मॉड्यूल ने आरबीओ IV चंडीगढ़ में करवाचौथ के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उत्सव में विभिन्न शाखाओं से 40 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Advertisement

महिलाओं ने इस मौके पर सुंदर मेहंदी लगवाई और मनोरंजक खेलों में हिस्सा लिया, जिससे माहौल और भी जीवंत और आनंदमय हो गया। कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं रंग-बिरंगी सजावट और हंसी-मजाक से भरपूर सौहार्दपूर्ण वातावरण रहा, जिसने उत्सव को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया।

एसबीआईओए, चंडीगढ़ सर्कल की उपाध्यक्ष श्रीमती शीना हुड्डा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। इस अवसर पर विकास गुप्ता, आरएम-IV और दीपक बंसल, एजीएम आरएसीपी भी मौजूद थे, जिन्होंने प्रतिभागी महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन एसबीआईओए - पंचकूला मॉड्यूल की महिला प्रतिनिधि, श्रीमती ज्योति राय द्वारा किया गया। इस भव्य आयोजन ने न केवल करवाचौथ के त्योहार की खुशियों को मनाया, बल्कि संगठन के बीच आपसी सौहार्द और एकजुटता को भी बढ़ावा दिया।

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsHindi NewsKarva Chauth 2024Karva Chauth CelebrationRBO IVSBI Officer Associationआरबीओ IVएसबीआई ऑफिसर एसोसिएशनकरवाचौथ 2024करवाचौथ सेलिब्रेशनचंडीगढ़ समाचारहिंदी समाचार