मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Karva Chauth Celebration: करवा चौथ पर SBI ऑफिसर एसोसिएशन का मेहंदी उत्सव

चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला और कुरुक्षेत्र में सजा रंगारंग कार्यक्रम, 150 से अधिक महिलाओं ने बढ़ाई रौनक
Advertisement

Karva Chauth Celebration: करवाचौथ की पूर्व संध्या पर एसबीआई ऑफिसर एसोसिएशन पंचकूला मॉड्यूल ने परंपरा, उल्लास और एकता के रंगों को एक साथ जोड़ते हुए एक भव्य मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया। चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला और कुरुक्षेत्र में एक साथ हुए इस कार्यक्रम ने एसबीआई परिवार की महिलाओं के चेहरे पर खुशी और उत्सव की चमक भर दी।

इस सांस्कृतिक आयोजन में 150 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में सजी मेहंदी, संगीत की धुनों और हंसी-खुशी से भरे माहौल ने करवा चौथ की शाम को यादगार बना दिया।

Advertisement

पंचकूला में क्षेत्रीय प्रबंधक ऋषि कुमार और चंडीगढ़ में सहायक महाप्रबंधक दीपक बंसल ने उपस्थित महिलाओं को करवा चौथ की शुभकामनाएं दीं और उपहार भेंट किए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन कार्यस्थल पर सौहार्द और आपसी सहयोग की भावना को और मजबूत करते हैं।

अंबाला और कुरुक्षेत्र में भी महिलाओं ने पारंपरिक गीतों और मेहंदी सजाने की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे कार्यक्रम का माहौल उल्लास, रंगों और उत्सव की भावना से भरा रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योति राय, रितु पूरी, राम किशोर पोद्दार, विकास कुमार, दीपक सोढ़ी और पंकज कुमार की टीम ने विशेष भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से आयोजन को चारों शहरों में एक उत्सव का रूप मिला।

इस अवसर पर ऑफिसर एसोसिएशन के डीजीएस (सर्किल) हरविंदर सिंह, पंचकूला मॉड्यूल के डीजीएस प्रेम पवार, प्रधान विनय कुमार और निर्मल सेतिया भी मौजूद रहे। उन्होंने महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल त्योहार की रौनक बढ़ाते हैं, बल्कि एसबीआई परिवार में एकता और अपनत्व की भावना को भी गहरा करते हैं।

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsKarwachauthKarwachauth 2025Karwachauth CelebrationSBI ChandigarhSBI Karwachauth Scheduleएसबीआई करवाचौथ कार्यक्रमएसबीआई चंडीगढ़करवाचौथकरवाचौथ 2025करवाचौथ सेलिब्रेशनचंडीगढ़ समाचार
Show comments