Kalka Issues Ignored विधानसभा में कालका के मुद्दे न उठने पर भड़के पूर्व विधायक
हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त हो गया, लेकिन कालका क्षेत्र की समस्याओं पर कोई चर्चा न होने से राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अपने प्रतिनिधि को इसलिए चुनती है ताकि उनकी समस्याओं की आवाज सदन तक पहुंचे। हैरानी की बात है कि इस बार कालका से जुड़ा एक भी सवाल विधानसभा में नहीं उठाया गया।
चौधरी ने कहा कि क्षेत्र आज भी सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। कई गांव टूटी सड़कों, सीवरेज की अव्यवस्था और कूड़े की बदहाली से परेशान हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहे, किसानों को फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा और स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहद चिंताजनक स्थिति में हैं।
उन्होंने पंचायतों को विकास फंड देने में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि हर गांव का विकास होना जरूरी है। चौधरी ने स्पष्ट किया कि जनता की छोटी से छोटी समस्या भी विधानसभा में उठाने योग्य है। कांग्रेस हमेशा जनता की आवाज उठाती आई है और आगे भी ऐसा करती रहेगी।