विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक शक्ति रानी शर्मा ने नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में लगभग 1.80 करोड़ रुपये की लागत की सड़कों, नाले, पुलिया निर्माण संबधि परियोजनाओं की आधारशिला रखी। विकास कार्यों की इस कड़ी में वार्ड 25 में लगभग 7 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स का सड़क निर्माण, वार्ड 9 में 25.18 लाख से सड़क, वार्ड 24 में कुल 57.18 लाख रुपये की लागत से 3 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। शक्ति रानी शर्मा ने कहा कालका मेरा परिवार है और इस परिवार की सेवा मेरा कर्तव्य है। जनता से किए वादों को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य कभी नहीं रुकेंगे। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में सड़क, नाले, जलापूर्ति, सफाई व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। गत एक वर्ष में नगर परिषद क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 21 करोड़ की राशि स्वीकृत कराई जा चुकी है।