मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Kalka Casino Raid-कालका में कसीनो पार्टी पर छापा

Raid on casino in Kalka
Advertisement

कालका (पंचकूला), 12 दिसंबर (हप्र) _ पंचकूला के डिटेक्टिव स्टाफ ने कालका में (Kalka Casino Raid) एक रेस्टोरेंट में रेड कर वहां कथित रूप से चल रही रेव पार्टी में मौजूद 68 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ की टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव बाड़ में बने एक होटल कम रेस्टोरेंट में कसीनो पार्टी चल रही है।

इसके बाद इन्चार्ज एंटी नारकोटिक्स सेल उप निरीक्षक भीम सिंह, इंचार्ज क्राइम ब्रांच और सेक्टर-26 इंस्पेक्टर दलीप सिंह की टीम ने छापा मारा। रेस्टोरेंट के हॉल में तेज म्यूजिक पर युवतियां नाच रही थी। कुछ लड़के शराब के सेवन कर रहे थे।

Advertisement

इसके अलावा कुछ युवक-युवतियां जुआ खेल रहे थे। मौके से 100 पाइपर की 22 बोतलें, 12 गड्डी ताश, 20 गाड़ियां और 3 लाख 69 हजार रुपये कैश बरामद हुआ है। इसके अलावा एक लैपटॉप, डीजे मिक्सर और एक बड़ा स्पीकर भी मिला है।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि यह पार्टी देवेन्द्र कुमार उर्फ कालू मलिक ने अपने साथी संदीप , सोहल खान, रिक्की नन्दा, मनीष शर्मा उर्फ मोनू , बंटी , रतन बंसल , मैनेजर राजेन्द्र के साथ मिलकर आयोजित की थी। रेस्टोरेंट मालिक के पास शराब परोसने, जुआ खिलवाने और कसीनो पार्टी को लेकर कोई लाइसेंस व परमिट नहीं था। रेव पार्टी में शामिल आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन कालका में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

 

Advertisement
Show comments