मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

श्रीमद् भागवत कथा को लेकर निकाली कलश यात्रा

सेक्टर-11 स्थित गीता मंदिर में आगामी 18 अगस्त तक प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में मंगलवार को सेक्टर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो प्राचीन शिव मंदिर...
पंचकूला के सेक्टर 11 में मंगलवार को कलश यात्रा में उमड़ी महिलाओं की भीड़। -हप्र
Advertisement

सेक्टर-11 स्थित गीता मंदिर में आगामी 18 अगस्त तक प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में मंगलवार को सेक्टर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो प्राचीन शिव मंदिर से प्रारंभ होकर गीता मंदिर परिसर में संपन्न हुई।

गीता मंदिर समिति द्वारा आयोजित इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Advertisement

श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों, भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ कलश यात्रा का स्वागत किया। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कथा के दौरान प्रतिदिन विशिष्ट संत प्रवचन देंगे और भजन संध्या का भी आयोजन होगा।

Advertisement