श्री गुरु रविदास मंदिर के नवनिर्मित गुम्बद पर कलश स्थापित
बिटना कॉलोनी पिंजौर में मंगलवार को नवनिर्मित श्री गुरु रविदास मंदिर के गुम्बद पर कलश स्थापित कर दिया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मेें मुख्य अतिथि मनवीर कौर गिल सदस्य हरियाणा प्रदेश कमेटी व पूर्व मेयर पंचकूला और उनके पति कुलवंत सिंह गिल ने कलश स्थापना की।
मंदिर परिसर में पहुंचने पर श्री गुरु रविदास सभा की ओर से अतिथियों का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंदिर के पुजारी द्वारा गुरु रविदास जी महाराज के चरणों में अरदास करवाई गई और गुम्बद पर कलश स्थापित किया गया। इसके उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर सभा के प्रधान हरपाल सिंह, महासचिव जय सिंह, कैशियर धर्मपाल, रामकिशन राठी, आई.आर. खुल्लर, देवदत्त मेहरा, कुन्दन लाल, दया राम, जीवन रंगा और सभा के प्रवक्ता रामशरण कांटीवाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस अवसर मनवीर कौर गिल ने कहा कि पहले भी हम हमेशा सभा के साथ खड़े रहे हैं और आज भी उसी निष्ठा के साथ खड़े हैं। श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाएं हमें समाज में समानता, भाईचारे और सेवा भाव की प्रेरणा देती हैं। मंदिर का यह नव-निर्माण कार्य केवल धार्मिक महत्व नहीं रखता बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को भी हमारी परंपराओं और संस्कारों से जोड़ेगा।