मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जेपी अत्रे क्रिकेट टूर्नामेंट : रेलवे और मिनर्वा में होगा फाइनल

30वें अखिल भारतीय जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफर अब अपने शिखर पर पहुंच चुका है। भारतीय रेलवे और मिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ ने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल का टिकट कटा लिया है। अब 29 सितंबर को आई.एस. बिंद्रा...
Advertisement

30वें अखिल भारतीय जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफर अब अपने शिखर पर पहुंच चुका है। भारतीय रेलवे और मिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ ने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल का टिकट कटा लिया है। अब 29 सितंबर को आई.एस. बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली में दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।

समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह होंगे। टूर्नामेंट का आयोजन पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में हो रहा है और इसे बीसीसीआई की मान्यता प्राप्त है।

Advertisement

टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में पहले सेमीफाइनल में भारतीय रेलवे ने दिल्ली रन स्टार क्रिकेट क्लब को 81 रन से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 379 रन बनाए। कुश मराठे (120 रन, 114 गेंद) और अंश यादव (109 रन, 123 गेंद) ने शतकीय पारी खेलकर दिल्ली की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया। शुभम चौबे ने सिर्फ 33 गेंदों पर 55 रन जड़ते हुए पारी को और तेज कर दिया।

दिल्ली की ओर से ऋषि शर्मा ने 3 विकेट, शुभम दुबे ने 2 और हर्ष त्यागी ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 44.3 ओवर में 298 रन बनाकर ढेर हो गई। यजस आर. शर्मा ने सर्वाधिक 73 रन बनाए। रेलवे के विशाल हर्ष और अंश यादव ने 2-2 विकेट लिए। शानदार प्रदर्शन के लिए अंश यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मिनर्वा का जज्बा

दूसरे सेमीफाइनल में चंडीगढ़ के क्रिकेट स्टेडियम में मिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब ने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन को 3 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवर में 205 रन बनाए। आशीष सिवाच ने 55 रन, अर्श कबीर ने 32 रन और विवेक कुमार ने 29 रन बनाए।

मिनर्वा की ओर से सुमित बेनीवाल और जग्गी ने 3-3 विकेट चटकाए। तेजप्रीत ने 2, जबकि रमेश कुमार और कप्तान हिम्मत सिंह ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में मिनर्वा ने 42.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 206 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। कार्तिक शर्मा (45 रन) और अभय चौधरी (40 रन) ने पारी संभाली। तेजप्रीत ने 27, कप्तान हिम्मत सिंह ने 25 और आदित्य कौशिक ने 21 रन जोड़े।

हरियाणा की ओर से राहुल राठी ने 3 विकेट लिए, जबकि कप्तान युवराज, हरीश भड़ाना और विष्णु चौधरी ने 1-1 विकेट झटके। शानदार प्रदर्शन के लिए मिनर्वा के जग्गी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement
Show comments