ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्य सचिव से की शिष्टाचार भेंट
ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष रणबीर झोरार ने बुधवार को चंडीगढ़ प्रशासन के मुख्य सचिव से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें उनके नया दायित्व ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर लगभग 10 मिनट तक शिक्षा विभाग...
ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष रणबीर झोरार ने बुधवार को चंडीगढ़ प्रशासन के मुख्य सचिव से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें उनके नया दायित्व ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर लगभग 10 मिनट तक शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि शिक्षकों की सभी उचित एवं न्यायसंगत मांगों पर प्रशासन नीति के दायरे में सकारात्मक विचार करेगा। श्री झोरार ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन सदैव नियमों एवं विनियमों के अनुरूप ही अपनी मांगें प्रस्तुत करता है। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब, हरियाणा, यू.टी. कैडर एवं एसएसए के सभी शिक्षक एकजुट होकर एसोसिएशन के बैनर तले कार्य कर रहे हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रशासन और शिक्षकों के बीच सहयोग से ही शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार संभव है।