Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कालका हलके में सदस्यता बढ़ाने के लिए जजपा की बैठक

कालका (पंचकूला), 28 जून (हप्र) जननायक जनता पार्टी ने कालका हलके में सदस्यता बढ़ाने के लिए शनिवार को बैठक कर समीक्षा की। जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग की अध्यक्षता में हलका अध्यक्ष मयंक लांबा ने बैठक आयोजित की। इस कार्यक्रम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कालका (पंचकूला), 28 जून (हप्र)

जननायक जनता पार्टी ने कालका हलके में सदस्यता बढ़ाने के लिए शनिवार को बैठक कर समीक्षा की। जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग की अध्यक्षता में हलका अध्यक्ष मयंक लांबा ने बैठक आयोजित की। इस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से पार्टी के इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने बारे सुझाव मांगे गए और कालका हलके के पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को मेंबरशिप की कॉपी सौंपी गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं जो मुश्किल से मुश्किल हालात में चट्टान की तरह मजबूती से पार्टी के साथ खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर कालका हलके में पार्टी को और ज्यादा मजबूत बनाना है। बैठक में हलका प्रभारी बलवंत राणा, जजपा हलका कालका अध्यक्ष मयंक लांबा, जिला प्रवक्ता सुरेश पाठक, हनी सिंह, विजय पांचाल, गुरबचन पुंज, गुरुदेव सिंह, राजेन्द्र प्रसाद और हलके के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि सदस्यता अभियान में सैकड़ों लोगों को मेंबर बनायेंगे।

Advertisement

Advertisement
×