दुष्यंत चौटाला से मिले जजपा जिला अध्यक्ष
पंचकूला, 12 मई (हप्र)जननायक जनता पार्टी पंचकूला के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से उनके पंचकूला स्थित निवास स्थान पर सोमवार को मुलाकात की और पंचकूला जजपा का जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर उनका और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजयसिंह चौटाला का धन्यवाद किया। सिहाग ने उनको भरोसा दिलाया कि वे जिला पंचकूला के पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे । उन्होंने कहा कि जिले के दोनों हल्कों के पार्टी तथा श्रद्धेय स्व. चौधरी देवीलाल की विचारधारा से सरोकार रखने वाले लोगों से मिलकर उनको पार्टी के साथ जोड़ने का काम करेंगे।
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व को उनकी कार्य क्षमता पर पूरा विश्वास है तथा पूरी उम्मीद है कि वो शीघ्र ही पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को पूरे जिले में एक बड़ी ताकत के रूप मे उभारने का काम करेंगे। इस अवसर पर जजपा के वरिष्ठ नेता धर्मवीर सिहाग, केसी भारद्वाज, सुरिंदर चड्डा, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपकमल उपस्थित थे ।