Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जजपा ने पंचकूला में मनाई जननायक ताऊ देवी लाल की 25 वीं पुण्यतिथि

पंचकूला, 6 अप्रैल (हप्र) जननायक ताऊ देवीलाल की 25 वीं पुण्यतिथि पर रविवार को पंचकूला जजपा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग के नेतृत्व में जजपा पंचकूला के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पहुंचकर उनको श्रृद्धा सुमन अर्पित...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला में जजपा नेता देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की 25 वीं पुण्यतिथि पर उनको श्रृद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 6 अप्रैल (हप्र)

जननायक ताऊ देवीलाल की 25 वीं पुण्यतिथि पर रविवार को पंचकूला जजपा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग के नेतृत्व में जजपा पंचकूला के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पहुंचकर उनको श्रृद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Advertisement

इस अवसर पर जजपा नेता ओ पी सिहाग ने कहा कि युग पुरूष ताऊ देवीलाल हमेशा किसान-कमरे वर्ग की लड़ाई लड़ते रहे ।वे त्याग की मूर्ति थे। जीवनभर वे हरियाणा के हर व्यक्ति के सुख-दुख को समझ कर उनके हितों व न्याय की लड़ाई लड़ते रहे। चौपालों का निर्माण, बुढ़ापा पेंशन, किसानों के कर्ज, प्राकृतिक आपदा की वज़ह से फसलों के खराब होने पर मुआवजा, गरीब लोगों के लिए काम के बदले अनाज, आम जनता को तुरंत न्याय दिलाने के लिए जनता दरबार जैसी अनेक योजनाएं चलाकर उन्होंने हरियाणा के लोगों का विकास व हितों की रक्षा की। उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में जजपा के वरिष्ठ नेता तेज सिंह तेवतिया, धर्मवीर सिहाग, पार्षद राजेश निषाद, पार्षद मयंक लांबा,के सी भारद्वाज, ईश्वर सिंहमार, डी आर कैरो, सुरिन्दर चड्डा, सतबीर धनखड़, राजेन्द्र मेहरा, जयपाल नंदल, विजय पांचाल, कप्तान डी वी सिंह, सोहनलाल गुजर, मलकीत सिंह, रणधीर पंवार, शुभम सांगवान, प्रतीक अहलावत आदि के अलावा उनकी नीतियों को मानने वाले काफी अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
×