मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा में जियो का डिजिटल जाल, 4 लाख से अधिक परिसर हाई स्पीड इंटरनेट से जुड़े

रिलायंस जियो ने हरियाणा में डिजिटल कनेक्टिविटी का नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए जियो एयर फाइबर और जियो फाइबर के ज़रिये 4 लाख से अधिक परिसरों को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड और वर्ल्ड-क्लास होम एंटरटेनमेंट सेवाओं से जोड़ा है। भारतीय दूरसंचार नियामक...
Advertisement
रिलायंस जियो ने हरियाणा में डिजिटल कनेक्टिविटी का नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए जियो एयर फाइबर और जियो फाइबर के ज़रिये 4 लाख से अधिक परिसरों को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड और वर्ल्ड-क्लास होम एंटरटेनमेंट सेवाओं से जोड़ा है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की जून 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 जून तक राज्य में जियो के पास 1.79 लाख 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) ग्राहक हैं और इस सेगमेंट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 78.5 प्रतिशत है।

दूसरा सबसे बड़ा ऑपरेटर सिर्फ 48,785 ग्राहकों के साथ काफी पीछे है। इसके अलावा, 2.28 लाख ग्राहक जियो फाइबर और यूबीआर-आधारित एयर फाइबर से जुड़े हैं। जियो का सेट-टॉप बॉक्स, जो ओटीटी ऐप्स, लाइव टीवी, गेमिंग और क्लाउड-आधारित ‘जियो पीसी’ प्लेटफॉर्म जैसी सुविधाएं देता है, रिकॉर्ड व्यूअर एंगेजमेंट ला रहा है। भारतीय दर्शक औसतन 5 घंटे प्रतिदिन होम एंटरटेनमेंट पर बिता रहे हैं, जो वैश्विक औसत से दोगुना है।

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में जियो एयर फाइबर का तेज़ी से फैलना इस बात का सबूत है कि हरियाणा में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की मांग अब छोटे कस्बों और दूरदराज़ गांवों तक पहुंच गई है। वायरलेस टेक्नोलॉजी की मदद से जियो ने उन जगहों पर कनेक्टिविटी दी है, जहां पारंपरिक फाइबर लाइन बिछाना मुश्किल था। राज्य के सभी 22 जिलों में उपलब्ध जियो एयर फाइबर और जियो फाइबर ने डिजिटल समावेशन को नई रफ़्तार दी है, जिससे हरियाणा का इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत उदाहरण बन गया है।

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news