हरियाणा में जियो का डिजिटल जाल, 4 लाख से अधिक परिसर हाई स्पीड इंटरनेट से जुड़े
दूसरा सबसे बड़ा ऑपरेटर सिर्फ 48,785 ग्राहकों के साथ काफी पीछे है। इसके अलावा, 2.28 लाख ग्राहक जियो फाइबर और यूबीआर-आधारित एयर फाइबर से जुड़े हैं। जियो का सेट-टॉप बॉक्स, जो ओटीटी ऐप्स, लाइव टीवी, गेमिंग और क्लाउड-आधारित ‘जियो पीसी’ प्लेटफॉर्म जैसी सुविधाएं देता है, रिकॉर्ड व्यूअर एंगेजमेंट ला रहा है। भारतीय दर्शक औसतन 5 घंटे प्रतिदिन होम एंटरटेनमेंट पर बिता रहे हैं, जो वैश्विक औसत से दोगुना है।
ग्रामीण क्षेत्रों में जियो एयर फाइबर का तेज़ी से फैलना इस बात का सबूत है कि हरियाणा में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की मांग अब छोटे कस्बों और दूरदराज़ गांवों तक पहुंच गई है। वायरलेस टेक्नोलॉजी की मदद से जियो ने उन जगहों पर कनेक्टिविटी दी है, जहां पारंपरिक फाइबर लाइन बिछाना मुश्किल था। राज्य के सभी 22 जिलों में उपलब्ध जियो एयर फाइबर और जियो फाइबर ने डिजिटल समावेशन को नई रफ़्तार दी है, जिससे हरियाणा का इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत उदाहरण बन गया है।