मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दो घरों से लाखों के आभूषण, नकदी चोरी

जीरकपुर, 28 जनवरी (हप्र) शहर में दो अलग-अलग घटनाओं में चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़कर लाखों के आभूषण व नकदी चोरी कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके का दौरा किया और जांच शुरू कर दी।...
Advertisement

जीरकपुर, 28 जनवरी (हप्र)

शहर में दो अलग-अलग घटनाओं में चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़कर लाखों के आभूषण व नकदी चोरी कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके का दौरा किया और जांच शुरू कर दी।

Advertisement

जानकारी के अनुसार लोहगढ़ इलाके में गोल्डन एनक्लेव सोसायटी में मकान नंबर 415 के ताले तोड़कर चोर अंदर से करीब आठ लाख रुपये के जेवरात और पचास हजार रुपये नकद चुरा ले गए। मकान मालिक राम बहादुर मौर्य ने बताया कि वह आईटीबीपी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन बाद उनकी बेटी की शादी थी, जिसके लिए वह परिवार सहित घर बंद कर गांव गए थे। आज पड़ोसियों ने बताया कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि चोरों ने उनके घर से करीब साढ़े छह लाख रुपये के जेवरात और पचास हजार रुपये नकद चुरा लिए, जो उनकी बेटी की शादी के लिए थे। दूसरी चोरी बलटाना स्थित सैनी विहार फेस 3 के मकान नंबर 1498 में हुई। मकान मालिक संजू दास अपने परिवार के साथ रिश्तेदारों से मिलने गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर दो जोड़ी मंगलसूत्र, दो अंगूठी, एक चांदी का कंगन, सोने के टॉप्स, बच्चे की चांदी की चूड़ियां व अन्य जरूरी सामान चोरी कर लिया।

मकान मालिक ने बताया कि चोरी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। डीएसपी जसपिंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Show comments