मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Stolen Ornaments चोरी के गहने खरीदने वाला ज्वेलर गिरफ्तार

पंचकूला पुलिस ने चोरी के मामले में एक ज्वैलर को गिरफ्तार किया है जो चोरी के आरोपियों से सोने के गहने सस्ते दाम पर खरीदकर अपराध को बढ़ावा दे रहा था। पुलिस ने आरोपी ज्वैलर से करीब आठ लाख रुपये...
Advertisement

पंचकूला पुलिस ने चोरी के मामले में एक ज्वैलर को गिरफ्तार किया है जो चोरी के आरोपियों से सोने के गहने सस्ते दाम पर खरीदकर अपराध को बढ़ावा दे रहा था। पुलिस ने आरोपी ज्वैलर से करीब आठ लाख रुपये मूल्य के गहने भी बरामद किए हैं।

शिकायत 2 जनवरी को पंचकूला सेक्टर 10 चौकी में दर्ज हुई थी, जिसमें एक परिवार ने घर के ताले टूटे होने और अलमारी से ज्वैलरी व नकदी चोरी होने की जानकारी दी थी। मामले की जांच थाना सेक्टर 5 पुलिस ने शुरू की। क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इंचार्ज मुकेश सैनी की टीम ने जांच के आधार पर संदीप कुमार उर्फ संजू और जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को 3 नवंबर को गिरफ्तार किया।

Advertisement

पुलिस रिमांड के दौरान दोनों ने वारदात कबूल की और 20 हजार रुपये नकद बरामद करवाए। उन्होंने बताया कि चोरी किए गए गहने उन्होंने अंबाला निवासी विनय वर्मा को बेच दिए थे।

इसके बाद पुलिस ने 17 नवंबर को विनय वर्मा को गिरफ्तार किया और दो दिन के रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान उसने अपने अंबाला स्थित घर से चोरी की ज्वैलरी बरामद करवाई, जिसमें सोने का हार, दो झुमके, गोल्ड पेंडेंट और चार अंगूठियां शामिल थीं।

बरामद गहनों का कुल वजन 61 ग्राम और कीमत करीब आठ लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी को 20 नवंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

Advertisement
Tags :
jeweller arrestPolice Actionstolen jewelleryगहने…चोरी’ज्वैलरपंचकूला
Show comments